scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Tauktae: Mumbai में तेज हवा और बारिश, Gujarat में अलर्ट जारी

Cyclone Tauktae: Mumbai में तेज हवा और बारिश, Gujarat में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र से गुजरात के समंदर में तूफान की लहरें तबाही का शोर कर रही हैं या कोहराम मचा कर आगे बढ चुकी हैं. गुजरात में उना के तट से देर रात तूफान टकराया और भरपूर टकराया. गुजरात के कई शहरों से तबाही- नुकसान और तेज बारिश की तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब ये तूफान मध्य गुजरात की तरफ बढ रहा है और शहरी इलाकों में तेज हवा और बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन एलर्ट पर है. सूरत एयरपोर्ट फिलहाल बंद है और समंदर के मिजाज पर गहरी निगाह रखी जा रही है. उधर मुंबई में भी आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Cyclone Tauktae is proceeding through Diu, Amreli, Bhavnagar and Botad. It is likely to impact Ahmedabad and Gandhinagar as it is proceeding towards North Gujarat likely through Mehsana, Sabarkantha and Banaskantha. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement