Tauktae मुंबई से भले ही गुज़र गया, लेकिन तबाही के निशान जगह जगह छोड़ गया. मुंबई में दोपहर में ही अंधेरे जैसा हो गया, एयरपोर्ट बंद करना पड़ा. मुंबई में जगह-जगह पेड़ उखड़ गए, पोल उखड़ गए और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से Tauktae की आफत आई. एक तरफ तेज बारिश और दूसरी तरफ हाई टाइड. मुंबई का समंदर सड़कों पर पहुंच गया. Tauktae से वही हाल बन गए, जिस हाल में मॉनसून में मुंबई दिखती है. कोस्टल महाराष्ट्र से लेकर उन सभी जगहों पर पूरी तैयारी की गई थी, जहां तूफान से नुकसान का अंदेशा था. अच्छी बात ये है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और तूफान मुंबई के करीब से गुजर कर गुजरात की तरफ निकल गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
At least six people died and nine were injured in Maharashtra on Monday as Cyclone Tauktae intensified into an extremely severe cyclonic storm. As a result of Cyclone Tauktae, trees uprooted and streets were waterlogged in different parts of Mumbai. The city experienced heavy rainfall and strong winds through the day.