scorecardresearch
 

MP: युवक को रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा, वीडियो आया सामने

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक हौज पाइप से मारपीट कर रहा है तो वहीं एक युवक पिट रहे युवक के समीप खड़ा हुआ है तो वहीं तीसरा युवक मारपीट का वीडियो बना रहा है. वीडियो में पिट रहा युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता और माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
युवक को रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर पीटा.
युवक को रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर पीटा.

MP News: नर्मदापुरम में एक युवक को रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर बेरहमी से तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का वीडियो रविवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

वीडियो माखन नगर थाना इलाके के चौहान ढाबे के पीछे का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक हौज पाइप से मारपीट कर रहा है तो वहीं एक युवक पिट रहे युवक के समीप खड़ा हुआ है, तो वहीं तीसरा युवक मारपीट का वीडियो बना रहा है.

वीडियो में पिट रहा युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता और माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. वह बार-बार आरोपियों से न मारने को कह रहा है. इसके बावजूद आरोपी युवक बार-बार उसे हौज पाइप से पीटते दिखाई दे रहा है.

दरअसल, चोरी के आरोप में युवक को रस्सी से बांधकर दो युवकों ने बेरहमी से पिटाई की है. वहीं पूरे घटनाक्रम में तीन आरोपी शामिल हैं. दो युवक मारपीट कर रहे हैं. वहीं तीसरा युवक वीडियो बना रहा है. इन्हीं को में से एक ने वीडियो शेयर किया जो रविवार रात को वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद माखन नगर पुलिस ने पीड़ित युवक की खोजबीन शुरू की. देखें Video:- 

Advertisement



माखन नगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि मारपीट करने वाले एक आरोपी की पहचान चौहान ढाबा के संचालक सौरभ चौहान के रूप में हुई है. पीड़ित की पहचान आंखमऊ निवासी सतीश उर्फ लालू यादव के रूप में हुई. रविवार देर रात पीड़ित के भाई जितेंद्र यादव की ओर से आरोपी सौरभ चौहान के खिलाफ रस्सी से पेड़ में बांधकर पीटने का अपराध दर्ज कराया है.

थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी ढाबा संचालक मोबाइल बंद कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. घटनास्थल चौहान ढाबे के पीछे का है. घटना कब की है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement