scorecardresearch
 

सोनम की विदाई का VIDEO आया सामने, फफक-फफक कर रो रही राजा रघुवंशी की पत्नी

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की विदाई का एक भावुक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सोनम विदा होते समय फफक-फफक कर रोती नजर आ रही है.

Advertisement
X
सोनम की विदाई का VIDEO आया सामने
सोनम की विदाई का VIDEO आया सामने

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की विदाई का एक भावुक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सोनम विदा होते समय फफक-फफक कर रोती नजर आ रही है. वहीं, सोनम की विदाई पर उसका भाई गोविंद भी अपने आंसू नहीं रोक सका. भावुक पल में गोविंद अपनी बहन को गले लगाकर फूट-फूट कर रो रहा है.

कत्ल से कुछ घंटे पहले का वीडियो आया सामने
दोनों का एक और वीडियो सामने आया है जो कत्ल से कुछ घंटे पहले का है, जिसमें राजा और उसकी पत्नी सोनम मेघालय के घने जंगलों में ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में सोनम आगे-आगे लाठी लिए चल रही है, जबकि राजा उसके पीछे-पीछे आता दिख रहा है. यह वीडियो 23 मई की सुबह करीब 9:45 बजे ‘डबल डेकर रूट ब्रिज’ के पास रिकॉर्ड किया गया था. उसी दिन दोपहर लगभग 2 बजे राजा की हत्या कर दी गई.

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह ट्रैकिंग थी या मर्डर की रेकी? क्या सोनम जानबूझकर अपने पति को उसी रास्ते से ले जा रही थी, जहां पहले से हत्यारे घात लगाए बैठे थे? सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने पुलिस की जांच को एक नया मोड़ दे दिया है.

Advertisement

जांच के घेरे में ट्रैकिंग का वीडियो
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आया जंगल का वीडियो अब जांच का अहम हिस्सा बन गया है. पुलिस इसे शक की नजर से देख रही है और ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम से एक विशेष जांच अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस अब तक 48 CCTV कैमरों की फुटेज, सोनम के कपड़े, रेनकोट, हत्या में इस्तेमाल हथियार और वायरल वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है.

जंगल में रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो यह साबित करने के लिए काफी माना जा रहा है कि सोनम ने हत्या से ठीक पहले राजा को जानबूझकर एक सुनसान और दुर्गम इलाके की ओर ले जाया.

अब बड़ा सवाल यही है कि क्या सोनम ने ट्रैकिंग का बहाना बनाकर राजा को मौत के जाल में फंसाया? क्या यह पूरा ट्रैक एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था और जंगल में ट्रैकिंग केवल एक दिखावा?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement