scorecardresearch
 

'...फिर सोनम की नजरें नीची हो गईं', गोविंद ने इस ट्रिक से उगलवाई बहन के मुंह से सच्चाई, सिर्फ 2 मिनट हो पाई थी बात

Sonam Brother Govind Raghuvanshi came to Indore: राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि गोविंद मंगलवार को इंदौर पहुंचा और सीधे उनके घर आया. उन्होंने कहा कि हमने गोविंद को माफ कर दिया, क्योंकि उसे साजिश की कोई जानकारी नहीं थी. अब हम सभी मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे.

Advertisement
X
बहनोई राजा रघुवंशी की मां से मिला सोनम का भाई गोविंद.
बहनोई राजा रघुवंशी की मां से मिला सोनम का भाई गोविंद.

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को इंदौर में अपने मृतक बहनोई राजा के परिवार से मिलने पहुंचा. गोविंद ने राजा की मां उमा देवी से बातचीत में अपनी बहन सोनम की करतूत पर शर्मिंदगी और गुस्सा जाहिर किया. उसने कहा कि खुद केस लड़ूंगा और अपनी हत्यारी बहन को फांसी दिलवाऊंगा.
 
गोविंद ने उमा देवी को बताया कि गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में सोनम से उसकी सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हो पाई, क्योंकि पुलिस मिलने नहीं दे रही थी. इसी बीच गोविंद ने अपनी बहन सोनम से पूछा, ''क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है?'' सोनम ने पहले इनकार किया, लेकिन जब गोविंद ने दबाव डाला और कहा कि तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी और राज कुशवाह ने अपना गुनाह कुबूल लिया है, तो सोनम नजरें नीची हो गईं और वह गोविंद की आंख से आंख नहीं मिला पाई.

Advertisement

गोविंद ने आगे बताया, ''बचपन से मैंने उसे देखा है. उसकी नजरें चुराने से मुझे पता चल गया कि वह हत्या में शामिल है.'' गुस्से में गोविंद ने सोनम को थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया.

राजा की मां का बयान
उमा देवी ने मीडिया को बताया, ''गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है. उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है.'' उमा ने बताया कि गोविंद मंगलवार को इंदौर पहुंचा और सीधे उनके घर आया. उन्होंने कहा, ''हमने गोविंद को माफ कर दिया, क्योंकि उसे साजिश की कोई जानकारी नहीं थी. अब हम सभी मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे.'' गोविंद ने वादा किया कि वह राजा के परिवार के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा.

Advertisement

हत्याकांड और साजिश
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खुलासा किया कि सोनम ने 23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा की हत्या की साजिश रची. उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन हत्यारों के साथ मिलकर राजा को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या करवाई. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, और सोनम का रेनकोट जैसे सबूत मिले. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था.

परिवार और समाज की मांग
इधर, इंदौर में मृतक राजा का परिवार और रघुवंशी समाज सोनम और अन्य आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है. गोविंद ने भी हत्यारों को सजा की मांग दोहराई है. पुलिस इस साजिश की गहन जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement