scorecardresearch
 

भोपाल में प्रोटोकॉल तोड़ रात 10 बजे अचानक मार्केट जा पहुंचे CM, फल खरीदकर किया UPI पेमेंट, लाल बत्ती पर गाड़ी भी रोकी

CM मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में सारे प्रोटोकॉल तोड़कर न्यू मार्केट में जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने एक विक्रेता से स्वयं फल खरीदे और तत्काल डिजिटल भुगतान किया.

Advertisement
X
फल खरीदने के बाद UPI पेमेंट करते मुख्यमंत्री. (Photo: ITG)
फल खरीदने के बाद UPI पेमेंट करते मुख्यमंत्री. (Photo: ITG)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासी उस वक्त हैरान रह गए, जब गुरुवार की रात प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक उनके बीच पहुंच गए. सीएम ने बाजार में न केवल आम जनता से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना, बल्कि एक ठेले वाले से फल भी खरीदे. उन्होंने फल विक्रेता को डिजिटल पेमेंट भी किया.

इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन भी किया. उनकी सादगी लोगों को बेहद पसंद आई. जनता को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके प्रदेश का मुख्यमंत्री इतनी सहजता से उनके बीच मौजूद है. सीएम डॉ. यादव के इस अंदाज की लोगों ने जमकर तारीफ की.  

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में सारे प्रोटोकॉल तोड़कर न्यू मार्केट में जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने एक विक्रेता से स्वयं फल खरीदे और तत्काल डिजिटल भुगतान किया.

उन्होंने ठेले वालों से उनके व्यवसाय के बारे में बातचीत भी की. साथ ही  उन्होंने आम जनता का हालचाल भी जाना.

बता दें सीएम यादव सादगी के साथ केवल दो वाहनों में बाजार पहुंचे, 15 मिनट रुककर फल खरीदे और फिर निवास लौट गए. उनका यह अंदाज लोगों को चौंका गया.  

ट्रैफिक सिग्नल का किया पालन  

Advertisement

इतना ही नहीं, लौटते समय मुख्यमंत्री ने रेड सिग्नल पर अपनी गाड़ी रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन किया. इस तरह उन्होंने साफ संदेश दिया कि कानून का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है, चाहे वह आम हो या खास. उनका यह सादगीपूर्ण व्यवहार प्रदेशवासियों को प्रेरित करता है कि नेतृत्व का अर्थ केवल उच्च पद पर होना नहीं, बल्कि अपने आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करना भी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement