scorecardresearch
 

MP: सांप को गले में डालकर चला रहा था बाइक, डसने से हुई मौत

MP News: दीपक महावर नामक सर्पमित्र ने हजारों जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया था. जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत दीपक ने हाल ही में एक कोबरा पकड़ा था. उसने इस जहरीले सांप को कांच के बर्तन में बंद कर रखा था. 

Advertisement
X
सांप को गले में डालकर चला रहा था बाइक, डसने से हुई मौत.(Photo:Screengrab)
सांप को गले में डालकर चला रहा था बाइक, डसने से हुई मौत.(Photo:Screengrab)

जहरीला कोबरा गले में डालकर बाइक चलाना एक सर्पमित्र के लिए घातक साबित हुआ. सांप के डंसने से सर्पमित्र की मौत हो गई. मृत्यु से पहले, जब वह सांप को गले में डालकर घूम रहा था, तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना गुना की है. दीपक महावर नामक सर्पमित्र ने हजारों जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया था. जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत दीपक ने हाल ही में एक कोबरा पकड़ा था. उसने इस जहरीले सांप को कांच के बर्तन में बंद कर रखा था. 

दीपक इसे श्रावण मास की शोभायात्रा में प्रदर्शनी के लिए रखना चाहता था. लेकिन जब वह बच्चों को स्कूल छोड़ने गया, तो उसने कोबरा को माला की तरह गले में लटका लिया. देखें Video:- 

बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद, कोबरा ने अचानक दीपक को डंस लिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. 

बताया जाता है कि दीपक को एंटीवेनम दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण एंटीवेनम प्रभावी नहीं हो सका. सर्पमित्र दीपक महावर की मृत्यु के बाद उनके दोनों बच्चे, रौनक (12) और चिराग (14), अनाथ हो गए. 

Advertisement

दीपक की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. जब दीपक गले में कोबरा लटकाकर घूम रहे थे, तब एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया था, जो उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो बन गया. यह वीडियो अब व्यापक रूप से वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement