scorecardresearch
 
Advertisement

सस्ते में देश के इन इलाकों में घूमने का मौका, IRCTC लाया खास पैकेज

सस्ते में देश के इन इलाकों में घूमने का मौका, IRCTC लाया खास पैकेज

अगर आप कोरोना काल में पिछले डेढ़ साल से घर में बैठे-बैठे पक गए हैं और इस फेस्ट‍िवल सीजन में देश में भ्रमण (tour and travel) पर निकलना चाहते हैं तो आपके लिए Indian railway Catering & Tourism Corporation (IRCTC) कई बेहतरीन package लेकर आई है. IRCTC के पैकेज एक लिहाज से काफी किफायती माने जाते हैं, क्योंकि इसके ज्यादातर पैकेज में ट्रेन, प्लेन यात्रा के साथ ही लोकल ट्रांसपोर्टेशन (एसी वाहनों में), होटल में स्टे, खाना, ब्रेकफास्ट,गाइड, ट्रैवल इंश्योरेंस आदि शामिल होते हैं.

Advertisement
Advertisement