scorecardresearch
 

‘डायट साफ्ट ड्रिंक्स’ से दिल के दौरे का खतरा

अगर आप कम कैलोरी वाले ‘डायट साफ्ट ड्रिंक्स’ लेते हैं तो सावधान हो जायें क्योंकि इसको पीने से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है. एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि इस तरह के शीतल पेय का दिन में एक बार सेवन करने से व्यक्ति में दिल के दौरे का खतरा काफी बढ़ सकता है.

Advertisement
X
डायट साफ्ट ड्रिंक्स
डायट साफ्ट ड्रिंक्स

अगर आप कम कैलोरी वाले ‘डायट साफ्ट ड्रिंक्स’ लेते हैं तो सावधान हो जायें क्योंकि इसको पीने से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है. एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि इस तरह के शीतल पेय का दिन में एक बार सेवन करने से व्यक्ति में दिल के दौरे का खतरा काफी बढ़ सकता है.

मियामी मिलर स्कूल आफ मेडिसिन यूनीवर्सिटी और कोलंबिया यूनीवर्सिटी मेडिकल सेंटर के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने कहा कि उनके शोध के निष्कषरें ने इस भावना को खारिज किया है कि ये डायट ड्रिंक्स स्वास्थ्यकर होती हैं और इनके सेवन से पतले होने में मदद मिलती है.

‘डेली एक्सप्रेस’ अखबार की खबर के अनुसार, अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग प्रतिदिन डायट ड्रिंक्स पीते हैं उनमें दिल के दौरे या नाड़ी संबंधी रोग होने की आशंका 43 प्रतिशत ज्यादा होती है.

इस अध्ययन में डायट और सामान्य दोनों तरह के शीतल पेय के सेवन और दिल के दौरे तथा नाड़ी संबंधी रोगों के खतरे को शामिल किया गया. शोधकर्ताओं ने एक खास समूह पर अध्यययन किया.

निष्कर्ष में पाया गया कि जो लोग प्रतिदिन डायट ड्रिंक्स पीते हैं उनमें दिल के दौरे या नाड़ी संबंधी रोग होने की आशंका 43 प्रतिशत ज्यादा होती है. एक महीने में एक बार से सप्ताह में छह बार हल्की डायट ड्रिंक्स पीने वालों और सामान्य शीतल पेय लेने वालों में इस तरह के रोगों के खतरे की संभावना बहुत कम होती है.

Advertisement

इस दल का नेतृत्व करने वाले हाना गार्डनर ने कहा कि हमारे नतीजों में संकेत मिले हैं कि प्रतिदिन डायट शीतल पेय के सेवन और नाड़ी संबंधी रोगों के बीच गहरा संबंध है.

Advertisement
Advertisement