scorecardresearch
 

मेट्र‍िमोनियल प्रोफाइल: 25 टिप्स और झट से मिलने लगेंगे रिश्ते

इन दिनों रिश्ते ढूंढ़ने के लिए ऑनलाइन मेट्रि‍मोनियल वेबसाइट का चलन बढ़ा है. यह अच्छा भी है क्योंकि इससे बेहतर जीवनसाथी की तलाश के लिए आयाम का विस्तार हुआ है.लेकिन मेट्रि‍मोनियल वेबसाइट्स पर आकर्षक और अच्छे से अच्छा प्रोफाइल बनना जरूरत भी है और मांग भी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

इन दिनों रिश्ते ढूंढ़ने के लिए ऑनलाइन मेट्रि‍मोनियल वेबसाइट का चलन बढ़ा है. यह अच्छा भी है क्योंकि इससे बेहतर जीवनसाथी की तलाश के लिए आयाम का विस्तार हुआ है. कल तक लोग सगे-संबंधियों और आस-पास के गांव-शहर तक ही बेहतर रिश्तों की तलाश करते थे, लेकिन अब इन वेबसाइट्स के कारण देश और दुनिया के तमाम शहरों तक बस एक क्लिक में पहुंच बन सकती है.

बगैर भागदौड़ के लड़के या लड़की के बारे में सारी जानकारी इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध होती है. इस कारण मेट्रि‍मोनियल वेबसाइट्स पर आकर्षक और अच्छे से अच्छा प्रोफाइल बनना जरूरत भी है और मांग भी.

1) प्रोफाइल बनाते वक्त सबसे अधि‍क ध्यान अपनी तस्वीर पर दें. अपनी सबसे ताजा तस्वीर लगाएं.

2) बेहतर होगा स्टूडियो की जगह मोबाइल या आम कैमरे से खींची गई तस्वीर का इस्तेमाल करें.

3) इस बात का खास खयाल रखें कि तस्वीर कहां पर ली गई और आप उसमें किसके साथ हैं.

4) बेहतर होगा आप सिर्फ खुद की तस्वीर लगाएं.

5) तस्वीर में रोशनी और कपड़ों का खास खयाल रखें.

6) अगर आप कोई खेल खेलते हैं या म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं तो खेलते या बजाते हुए तस्वीर लगाएं.

7) पालतू जानवरों से प्यार है तो उनके साथ ली गई तस्वीर लगाएं, इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है.

Advertisement

8) अपने बारे में सटीक और संक्षि‍प्त जानकारी दें, ज्यादा विस्तार में न जाएं.

9) किसी भी सवाल का लंबा उत्तर न दें.

10) अपने बारे में बढ़ा-चढ़ाकर न लिखें. खासकर शारीरिक बनावट के बारे में.

11) अपने बारे में जानकारी दें, न कि अपने परिवार के बारे में.

12) अपने विचार को स्पष्ट और आकर्षक अंदाज में पेश करें.

13) लिखने के क्रम में व्याकरण यानी ग्रामर की गलतियां न करें.

14) किसी भी शब्द को तभी लिखें, जब उसके बारे में पूरी जानकारी रखते हों.

15) मुफ्त प्रोफाइल बनाने के बदले, पेड प्रोफाइल बनाएं.

16) पेड प्रोफाइल में कई बेहतर ऑप्शन होते हैं, जैसे मोबाइल नंबर आदि.

17) वेबसाइट में जिस फॉरमेट में जानकारी मांग गई हो, उसी फॉरमेट में जवाब भरें.

18) किसी भी सेक्शन को खाली न छोड़ें.

19) जहां परिवार के बारे में जानकारी मांगी गई हो, वहीं जानकारी दें.

20) बिना मांगे या बिना फॉरमेट के अपने बारे में या लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह न लिखें.

21) एक बार प्रोफाइल बनाकर भूल न जाएं. उसे नियमित तौर पर चेक करते रहें.

22) किसी रिक्वेस्ट का जवाब देने में ज्यादा समय न लगाएं.

23) किसी रिक्वेस्ट पर हद से ज्यादा दिलचस्पी न दिखाएं.

Advertisement

24) सामने वाला कोई बात पूछे या मोबाइल नंबर मांगे तभी दें. अति उत्साह में आकर जल्दबाजी न करें.

25) खुद को दार्शनिक दिखाने से बचें. अपनी उम्र के हिसाब से बात करें.

 

Advertisement
Advertisement