scorecardresearch
 

सरगी के साथ शुरू होता है करवा चौथ का व्रत, थाली में शामिल करें ये चीज़ें, दिनभर रहेगी एनर्जी

करवा चौथ के त्योहार की शुरुआत सरगी की थाली से होती है. इसमें सुबह 4 बजे उठकर भोजन कर लिया जाता है, ताकि पूरे दिन निर्जला व्रत आसानी से रखा जा सके. तो आइए जानते हैं कि सरगी की थाली में कौन-सी चीजें शामिल करें जो आसानी से बन जाएं और आपका पेट भी भरा रहे.

Advertisement
X
Karvachauth 2023
Karvachauth 2023

Sargi Ki Thali: सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ शादीशुदा जोड़े की जिन्दगी में खास महत्व रखता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन का विधान है. व्रत की शुरुआत से पहले सुबह 4 बजे सरगी होती है, इसमें पत्नी सास द्वारा दिया गया भोजन करती है. सरगी की थाली में हेल्दी चीजें शामिल होती हैं, जिससे पूरा दिन व्रत रखना आसान हो जाए. अगर आप भी करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो यह स्टोरी अपने काम की है. 

सरगी की थाली में ऐसी चीजें शामिल करें जो आपको पूरा दिन एनर्जी से भरपूर बनाए रखें और आपको भूख भी ज्यादा ना लगे. आइए जानते हैं सरगी की थाली में आप क्या शामिल कर सकते हैं.

बनाना शेक

बनाना शेक आपको व्रत में पूरा दिन एनर्जेटिक बनाएं रखेगा. एक तो इसे आप मिनटों में बनाकर तैयार कर लेंगे और साथ ही यह काफी टेस्टी भी होता है. यकीन मानिए इससे आपका पेट भी भर जाएगा. कोशिश करें इसे आप थाली खाने के बाद पिएं. अगर आपने पहले बनाना शेक पी लिया तो कुछ और खाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसके लिए आपको बस दूध में केला, शहद और कुछ ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्सी में चला देना है. यह आपको काफी पसंद आएगा. बनाना शेक की पूरी रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

मीठा दलिया

मीठा दलिया हेल्थ के लिए बेस्ट है. दूध और अनाज का यह मिश्रण आपको टेस्टी भी लगेगा और हेल्दी भी रहेगा. इसे बनाने में भी आपको ज्यादा झंझट और समय नहीं लगेगा. दूध और दलिया से आप इसे आसानी से तैयार कर लेंगे. मीठे दलिया की पूरी रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

तिल का पराठा

तिल का पराठा भी आपके लिए हेल्दी साबित होता है.  इसे आप मीठे दलिये के साथ खा सकते हैं. यह आपको बहुत टेस्टी लगेगा. सरगी की थाली में तिल का पराठा आप शामिल कर सकते हैं. तिल-गुड़ के पराठे की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

नारियल बर्फी

सरगी की थाली के लिए नारियल की बर्फी भी बेस्ट ऑप्शन है. यह बेहद टेस्टी लगती है. कम सामग्री में इसे आप झटपट तैयार कर सकते हैं. नारियल बर्फी की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

फ्राइड राइस

वेज फ्राइड राइस में आप अपनी मनचाही सब्जियां डालकर इसे बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप घर बैठे कैसे बना सकते हैं एकदम रेस्टोरेंट जैसा फ्राइड राइस, रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें. सरगी की थाली में आप तरह-तरह के जूस, नारियल पानी और ड्राई फ्रूट्स भी शामिल कर सकते हैं.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement