scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand में भारी बारिश से भयंकर तबाही, Rescue में जुटी वायुसेना

Uttarakhand में भारी बारिश से भयंकर तबाही, Rescue में जुटी वायुसेना

उत्तराखंड में आसमान से आफत ऐसे बरसी की हर तरफ दहशत का माहौल है. भूस्खलन और बादल फटने की वजह से जो सैलाब आया उसमें फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं. रामनगर में आर्मी के हेलीकॉप्टर की मदद से दो दर्जन से ज्यादा गांव वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. ये लोग 48 घंटों से नदी के बीचों बीच फंसे हुए थे. पंतनगर में तीन जगहों पर 25 लोग फंस गये जिन्हें रेस्कयू करने के लिये वायु सेना को ध्रुव हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी. चमोली में फंसे दस तीर्थयात्रियों को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Torrential downpours continued to batter Uttarakhand with the state reporting at least 42 rain-related deaths on Tuesday. Parts of the state, including Nainital, were cut off from the rest of Uttarakhand as heavy rain reportedly triggered by a cloudburst led to a series of landslides. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement