scorecardresearch
 
Advertisement

बाराबंकी रेप केस: आरोपी पीड़ि‍ता का र‍िश्तेदार, अपना जुर्म कबूला

बाराबंकी रेप केस: आरोपी पीड़ि‍ता का र‍िश्तेदार, अपना जुर्म कबूला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. एक गांव में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई. केस पुलिस के पास गया तो पुलिस मामले को दबाने में जुट गई. पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस में रेप की धारा जोड़ी. यही नहीं परिजनों के विरोध के बावजूद पुलिस ने लड़की का अंतिम संस्कार भी करवा दिया. हालांक‍ि अब पुलिस ने इस कांड का खुलासा कर दिया. पुलिस की मानें तो गैंगरेप और हत्या की इस वारदात को अंजाम गांव के ही एक लड़के ने दिया था. 19 साल का ये आरोपी लड़की का पड़ोसी और रिश्तेदार निकला. पुलिस ने बाराबंकी कांड का पर्दाफाश करके अपने दामन पर लगे दाग धोने की कोशिश तो की, लेकिन इससे पहले इस पर जमकर राजनीति हुई. देखिए ये वीडियो.

A day after a Dalit girl was raped and strangled in a village in Barabanki, the police on Friday arrested a 19-year-old distant relative of the victim in connection with the case. Police claimed that the accused, who is from the same village as the victim, has confessed to raping and killing the girl. Watch this report.

Advertisement
Advertisement