scorecardresearch
 

Facebook पर अपलोड की जीजा की न्यूड फोटो, जीजा ने की आत्महत्या की कोशिश

गाड़ी दिलाने से इनकार करने पर एक साली ने अपने जीजा की न्यूड फोटो फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर शेयर कर दी. पति की ऐसी तस्वीर देखकर नाराज हुई पत्नी ने उससे झगड़ा करके घर छोड़ दिया.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

गाड़ी दिलाने से इनकार करने पर एक साली ने अपने जीजा की न्यूड फोटो फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर शेयर कर दी. पति की ऐसी तस्वीर देखकर नाराज हुई पत्नी ने उससे झगड़ा करके घर छोड़ दिया.

बेइज्जती और पत्नी के नाराज होने से हताश पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि परिवार वालों ने समय से उसे फंदे से उतारकर राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिससे उसकी जान बच गई. अब पुलिस ने गुरुवार को मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है. लखनऊ में गोमतीनगर के मलेशेमऊ निवासी हितेश (काल्पनिक नाम) एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं. छह महीने पहले हितेश की शादी हुई थी. ससुराल में उसकी एक चचेरी छोटी साली है, जिससे उसकी पहले से जान-पहचान थी. दोनों ने बीटेक साथ में किया था. दोस्ती होने के चलते हितेश का उसके घर आना-जाना भी था. लडक़ी के बड़े पापा भी परिवार के साथ उसी घर में रहते थे. उन्होंने हितेश को देखा और उसके परिवार वालों से मिलकर अपनी बेटी की शादी उससे तय कर दी. इस शादी का हितेश और उसकी दोस्त (अब छोटी साली) ने विरोध किया, लेकिन परिवार वालों के आगे उनकी एक न चली. छह माह पहले उसकी शादी भी हो गई. पढ़ाई के दौरान की हितेश की कुछ निजी तस्वीरें उसकी छोटी साली ने अपने पास रख रखीं थी.

Advertisement

इन्हीं को लेकर वह उससे पैसे एेंठने लगी. आर्थिक रूप से मजबूत होने के चलते हितेश साली की रुपये की मांग पूरी करता रहा. दो माह से उसकी मांग काफी बढने लगीं और उसने कार की डिमांड कर दी. जब उसने कार दिलाने से मना कर दिया तो उसने एक फेक आईडी तैयार करके अपने जीजा का एक न्यूड वीडियो फेसबुक पर शेयर कर दिया. यह वीडियो देखकर हितेश की पत्नी ने देखा तो दोनों में झ्गड़ा शुरू हो गया. हितेश ने साली से इस बारे में पूछा तो उसने वीडियो शेयर करने की बात से इनकार कर दिया.

वीडियो से परिवार और दोस्तों में अपनी इज्जत खराब होने से आहत होकर हितेश ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाने का प्रयास करने लगा. गले में फंदा डाल कर उसने स्टूल को धक्का दिया. स्टूल गिरने की आवाज सुनकर उसका बड़ा भाई दौडक़र कमरे में गया और उसने तुरंत हितेश को फंदे से उतारा. हालत बिगडने पर परिवार वालों ने उसे तुरंत राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो घंटे बाद उसको घर भेज दिया. इसके बाद हितेश के परिवार वाले ने मामले की शिकायत पुलिस से की.

Advertisement
Advertisement