scorecardresearch
 

फेसबुक पोस्ट के बाद हत्या मामले में एक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में सोशल साइट पर अपलोड किये गये आपत्तिजनक फोटो के बाद उपजे तनाव के दौरान शरारती तत्वों द्वारा एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
खंडवा, मध्य प्रदेश
खंडवा, मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में सोशल साइट पर अपलोड किये गये आपत्तिजनक फोटो के बाद उपजे तनाव के दौरान शरारती तत्वों द्वारा एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने बताया, ‘पुलिस ने खंडवा शहर में 30 जुलाई की रात में फैली साम्प्रदायिक तनाव के दौरान 30 वर्षीय युवक सुशील पुड़गे के कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. इस हत्या के आरोपी कल्लनगंज निवासी मोहम्मद जाकिर (25) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए हत्यारे के तीनों साथियों की तलाश जारी है. शर्मा ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 147, 148 एवं 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह भी आशंका जताई गयी कि इस साजिश के पर्दे में प्रतिबंधित संगठन सिमी का हाथ हो सकता है, जिसे लेकर भी जांच चल रही है.

Advertisement

शर्मा ने कहा कि 30 जुलाई को बीजेपी के एक नामचीन स्थानीय नेता एवं नगर निगम सभापति अमर यादव के फेसबुक की आईडी हैक करके उस पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के बाद एक वर्ग विशेष आक्रोशित होकर सड़कों पर उमड़ा. समाज में वैमनस्यता फैलाने की नीयत से किये गये इस हरकत के कारण नगर के इमलीपुरा, छीपाकालोनी एवं कहारवाड़ी जैसे संवेदनशील इलाकों में एक समुदाय विशेष के लोग एकत्रित हो गये. उन्होंने बताया कि इसी दौरान नगर के हातमपुरा क्षेत्र के शर्मा गैरेज के पास अग्यात लोगों ने सुशील पुड़गे निवासी नर्मदापुरम खंडवा की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी.

शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इन दोनों घटनाओं को लेकर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की. पुलिस ने अलग-अलग जांच टीमें गठित की. जांच के दौरान साक्ष्य का संकलन किया और इसमें मुखबिर की सूचना मददगार रही. उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी कि घटना की रात में आरोपी मोहम्मद जाकिर ने अपने तीन साथियों के साथ युवक सुशील की हत्या को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में आगे की जांच जारी है. शर्मा ने कहा कि अपने पति के कातिलों का घटना के 14 दिन बाद भी पुलिस की नाकामी के विरोध में मृतक सुशील की पत्नी मीना पुड़गे ने घंटाघर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू कर दिया है, जो दूसरे दिन हत्यारों के खुलासा के बाद भी जारी है.

Advertisement

गौरतलब है कि खंडवा में 30 जुलाई को सोशल साइट पर अपलोड किये गये एक आपत्तिजनक फोटो के बाद उपजे तनाव और आक्रोश तथा रात को शरारती तत्वों द्वारा एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या और दो लोगों के घायल होने के पश्चात पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को तितर बितर करने के लिये आंसू गैस और हवाई फायर किया था. उसके बाद पूरे नगर में 31 जुलाई को तड़के चार बजे से कर्फ्यू लगा दिया था, जो छह दिनों तक चला था. कर्फ्यू समाप्त होने के बाद खंडवा शहर में अब भी निषेधाज्ञा जारी है. इस दौरान विभिन्न घटनाओं में 65 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार किए गए थे.

Advertisement
Advertisement