मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में सोशल साइट पर अपलोड किये गये आपत्तिजनक फोटो के बाद उपजे तनाव के दौरान शरारती तत्वों द्वारा एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने बताया, ‘पुलिस ने खंडवा शहर में 30 जुलाई की रात में फैली साम्प्रदायिक तनाव के दौरान 30 वर्षीय युवक सुशील पुड़गे के कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. इस हत्या के आरोपी कल्लनगंज निवासी मोहम्मद जाकिर (25) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए हत्यारे के तीनों साथियों की तलाश जारी है. शर्मा ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 147, 148 एवं 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह भी आशंका जताई गयी कि इस साजिश के पर्दे में प्रतिबंधित संगठन सिमी का हाथ हो सकता है, जिसे लेकर भी जांच चल रही है.
शर्मा ने कहा कि 30 जुलाई को बीजेपी के एक नामचीन स्थानीय नेता एवं नगर निगम सभापति अमर यादव के फेसबुक की आईडी हैक करके उस पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के बाद एक वर्ग विशेष आक्रोशित होकर सड़कों पर उमड़ा. समाज में वैमनस्यता फैलाने की नीयत से किये गये इस हरकत के कारण नगर के इमलीपुरा, छीपाकालोनी एवं कहारवाड़ी जैसे संवेदनशील इलाकों में एक समुदाय विशेष के लोग एकत्रित हो गये. उन्होंने बताया कि इसी दौरान नगर के हातमपुरा क्षेत्र के शर्मा गैरेज के पास अग्यात लोगों ने सुशील पुड़गे निवासी नर्मदापुरम खंडवा की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी.
शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इन दोनों घटनाओं को लेकर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की. पुलिस ने अलग-अलग जांच टीमें गठित की. जांच के दौरान साक्ष्य का संकलन किया और इसमें मुखबिर की सूचना मददगार रही. उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी कि घटना की रात में आरोपी मोहम्मद जाकिर ने अपने तीन साथियों के साथ युवक सुशील की हत्या को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में आगे की जांच जारी है. शर्मा ने कहा कि अपने पति के कातिलों का घटना के 14 दिन बाद भी पुलिस की नाकामी के विरोध में मृतक सुशील की पत्नी मीना पुड़गे ने घंटाघर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू कर दिया है, जो दूसरे दिन हत्यारों के खुलासा के बाद भी जारी है.
गौरतलब है कि खंडवा में 30 जुलाई को सोशल साइट पर अपलोड किये गये एक आपत्तिजनक फोटो के बाद उपजे तनाव और आक्रोश तथा रात को शरारती तत्वों द्वारा एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या और दो लोगों के घायल होने के पश्चात पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को तितर बितर करने के लिये आंसू गैस और हवाई फायर किया था. उसके बाद पूरे नगर में 31 जुलाई को तड़के चार बजे से कर्फ्यू लगा दिया था, जो छह दिनों तक चला था. कर्फ्यू समाप्त होने के बाद खंडवा शहर में अब भी निषेधाज्ञा जारी है. इस दौरान विभिन्न घटनाओं में 65 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार किए गए थे.