scorecardresearch
 

Shraddha Murder Case: 'आफताब को जमीन में आधा गाड़कर पत्थरों से मारना चाहिए...' बोले मौलाना तौकीर रजा

श्रद्धा मर्डर केस में पूरे देश में आफताब को फांसी दिए जाने की मांग चल रही है. वहीं इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आफताब को संगसार जैसी सजा मिलनी चाहिए. उनका कहना है कि आरोपी को जमीन में आधा गाड़ कर पत्थरों से मरना चाहिए, जब तक कि वो मर ना जाए.

Advertisement
X
श्रद्धा वॉल्कर का हत्यारा आफताब (फोटो- सोशल मीडिया)
श्रद्धा वॉल्कर का हत्यारा आफताब (फोटो- सोशल मीडिया)

श्रद्धा हत्याकांड के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है, आरोपी आफताब को फांसी की सजा दिये जाने की मांग चारों तरफ से उठ रही है. वहीं इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने आफताब के लिए संगसार जैसी सजा की मांग की है. उनका कहना है कि आरोपी को जमीन में आधा गाड़ कर पत्थरों से मरना चाहिए, जब तक कि वो मर ना जाए. इसके अलावा आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि यह एक शर्मनाक घटना है. जिससे पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.  

मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि एक कत्ल करने वाला हो या 10. हर किसी को फांसी और 35 टुकड़े कर देने वाले को भी फांसी की मांग यह सही नहीं है. मुझे लगता है यह अन्याय है, क्योंकि आफताब ने जो किया उसके लिए फांसी की सजा बहुत कम है. उसने इंसानियत का कत्ल किया है. उसने पूरी दुनिया में मुसलमानों का सर झुकाने का काम किया है. युवाओं को लव जिहाद की मानसिकता से बाहर आना चाहिए. 

मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि इस तरह के अपराध लिव इन रिलेशनशिप में रहने के कारण हो रहे हैं. गे, लेस्बियन यह हिंदुस्तानी सभ्यता नहीं है. हमें अपने बच्चों को समझाने की जरूरत है. इंटरनेट के दौर में बच्चे जवान हो रहे हैं. ऐसा उनका खास ख्याल रखने की जरूरत है. वहीं मौलाना ने कहा कि यह पूरी प्लांनिग के साथ किया गया मर्डर है.  

Advertisement

बता दें, पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था. दोनों लिव-इन में रहते थे. आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे. इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था.  वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था.

Advertisement
Advertisement