scorecardresearch
 

AAP इफेक्ट: बड़ा बंगला छोड़ छोटे मकान में रहेंगे यूपी के मंत्रीजी

दिल्ली में AAP सरकार के मंत्रियों द्वारा सादगी की मिसाल पेश करने को मिल रहे जनसमर्थन को भुनाने के लिए यूपी में मंत्री भी इसमें कूद पड़े हैं. श्रम व सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने अपना मंत्री वाला बड़ा बंगला छोडऩे की पहल की है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

दिल्ली में AAP सरकार के मंत्रियों द्वारा सादगी की मिसाल पेश करने को मिल रहे जनसमर्थन को भुनाने के लिए यूपी में मंत्री भी इसमें कूद पड़े हैं. श्रम व सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने अपना मंत्री वाला बड़ा बंगला छोडऩे की पहल की है.

शाहिद इस वक्त लखनऊ में 22, गौतम पल्ली में अपने सरकारी बंगले में रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने राज्य सम्पत्ति विभाग को लिखकर दे दिया कि वे अब इस बंगले में नहीं रहना चाहते. इसके बाद उन्हें लाप्लास कॉलोनी में 101 नंबर फ्लैट मिल गया. यह पहले उन्हें विधायक के तौर पर अलॉट था, पर मंत्री बनने के बाद उन्होंने छोड़ दिया था.

शाहिद को समाजवादी पार्टी ने मेरठ से लोकसभा प्रत्याशी भी घोषित किया है. शाहिद मंजूर सरकार के ऐसे पहले मंत्री होंगे, जिन्होंने बड़े बंगले में रहना छोडक़र फ्लैट में जाना तय किया है. शाहिद इसी महीने नए साल की बधाई देने के लिए मेरठ में मोटरसाइकिल से ही निकल पड़े थे. खुद मोटरसाइकिल चलाकर उन्होंने सीओ के साथ मेरठ में हर किसी के घर जाकर बधाई दी थी.

Advertisement
Advertisement