scorecardresearch
 

सिर्फ 36 ट्वीट्स में जानें पूरी महाभारत

पौराणिक गाथाओं के मशहूर लेखक देवदत्त पटनायक ने 36 ट्वीट्स की मदद से महाभारत की पूरी कहानी बयां कर दी है.

Advertisement
X

टीवी के दर्शक कई दिनों से स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित धारावाहिक 'महाभारत' में द्रौपदी के चीर हरण का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इंतजार है कि खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा. वैसे, सही भी है क्‍योंकि महाभारत है ही इतना विशाल कि उसे कुछ एपिसोड में दिखाना आसान काम नहीं है.

महाभारत में 18 पर्व और करीब 1 लाख श्‍लोक हैं. ऐसे में क्‍या आप यह सोच भी सकते हैं कि पूरी की पूरी महाभारत को 36 ट्वीट्स में समाहित किया जा सकता है. वो भी तब जबकि एक ट्वीट में सिर्फ 140 कैरेक्‍टर होते हैं.

लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि पौराणिक गाथाओं के मशहूर लेखक देवदत्त पटनायक ने यह कारनामा कर दिखाया है. उन्‍होंने 40 मिनट में 36 ट्वीट्स की मदद से महाभारत की पूरी कहानी बयां कर दी है. यानी अब आपको इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं.

तो देर किस बात की. आप भी इन 36 ट्वीट्स के जरिए जानिए महाभारत की कहानी:

 

Advertisement
Advertisement