सूर्य और शनि इस हफ्ते फेस टु फेस हैं. जितना मीठा बांग्लादेश उतने ही कड़वे पाकिस्तान चीन हो सकते हैं - आखिर, "पाकिस्तान और चीन की दोस्ती हिमालय से भी ऊंची, महासागर से भी गहरी और शहद से भी मीठी जो है."
साथ ही, गुरु की दृष्टि चंद्रमा पर है. मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों के लिए ये हफ्ता बेहतरीन हो सकता है. किरण रिजिजु नॉर्थ ईस्ट को लेकर काफी मुखर नजर आएंगे - वैसे भी उसी इलाके में ज्यादा बारिश की संभावना है.
मेष - तेजस्वी और प्रतिभा के चमकेंगे सितारे
मेष राशि में गुरु इस हफ्ते चौथे भाव में रहेगा जिससे नेताओं खासकर लालू प्रसाद के बच्चे काफी सक्रिय नजर आएंगे - अगर नहीं तो चर्चा में जरूर रहेंगे. आरजेडी में तेजस्वी यादव का कद अचानक बढ़ने के साथ ही उन्हें कोई नई जिम्मेदारी भी दी सकती है. हो सकता है लालू उनके नाम पर अड़ जाएं, बशर्तें राबड़ी देवी इस बार सीएम बनने से इनकार कर दें, "बे छोड़िए ई सब, फिर जेल चले गए तो... ई पूछि पूछि के काम हमसे न न होगा." इस दौरान मार्गदर्शक मंडल में आडवाणी तो शंटिंग में ही रहेंगे लेकिन प्रतिभा आडवाणी के अच्छे दिन आ सकते हैं. बीजेपी में एक वरिष्ठ नेता प्रतिभा को मेनस्ट्रीम में लाना चाहते हैं, जैसे जयंत सिन्हा को लाया गया है. आम आदमी पार्टी के लिए फंडिंग के हिसाब से समय ठीक रहेगा, खासकर हर दिन - दोपहर बाद.
वृष - विरोधियों की उलझन जयललिता के लिए फायदेमंद होगी.
शनि की इस सप्ताह वृष राशि पर पूर्ण दृष्टि है. शनि फायदा भी दिलाता है. एआईएडीएमके के लिए अच्छे दिनों के संकेत मिल रहे हैं, लिहाजा जयललिता को भी फायदा मिलेगा. केंद्र से रिश्तों को लेकर जयललिता की खुद की पहल जहां फायदा दिलाएंगी, वहीं राज्य में उनकी स्कीम उन्हें लोकप्रिय बनाएंगी. विरोधियों के खुद में उलझे होने का जयललिता को अतिरिक्त फायदा भी मिल सकता है. चंद्रमा के नौवें स्थान में होने से ओम प्रकाश चौटाला के लिए जनता परिवार की खबरें निराशाजनक जरूर रही होंगी - लेकिन कोर्ट कचहरी के मामलों में कुछ राहत मिल सकती है.
मिथुन - कांग्रेस और मांझी हर बात का पूरा फायदा उठाएंगे
चंद्रमा के अष्टम भाव में होने के चलते कांग्रेस और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए हफ्ते की शुरुआत निराशाजनक हो सकती है. बुधवार से बेहतर बदलाव आने के संकेत हैं. लालू-नीतीश के बीच गठबंधन होते होते नजर आने, हो जाने या नहीं हो पाने जैसी सारी परिस्थियों में कांग्रेस और जीतनराम मांझी हर बात का पूरा फायदा उठा सकते हैं, लेकिन बुधवार शाम से पहले तो कतई नहीं.
कर्क - सूट-बूट वालों के लिए बेहतरीन वक्त
सूट-बूट वालों, जो लोग परोक्ष राजनीति में सक्रिय हैं या यकीन रखते हैं उनके लिए वक्त बेहतरीन है. शुक्र और गुरु के योग के साथ चंद्रमा की दृष्टि भी इस राशिवालों पर है. उद्योगपतियों, प्रॉपर्टी डीलरों और सरकारी लाभ के लिए राजनीति करनेवालों के लिए बहुत ही फायदेमंद समय है. नए संपर्क बनेंगे, लेकिन हमेशा गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा कर चलना खतरनाक हो सकता है.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.