scorecardresearch
 

लंदन नहीं भेजी जाएंगी साईं की चरण पादुकाएं

साईं की चरण पादुकाओं को लंदन नहीं ले जाया जाएगा. शिरडी साई संस्थान ने भक्तों के विरोध के बाद सोमवार को साईं की चरण पादुकाएं लंदन ले जाने का फैसला वापस ले लिया है.

Advertisement
X

साईं की चरण पादुकाओं को लंदन नहीं ले जाया जाएगा. शिरडी साई संस्थान ने भक्तों के विरोध के बाद सोमवार को साईं की चरण पादुकाएं लंदन ले जाने का फैसला वापस ले लिया है. इसके साथ ही संस्थान ने भविष्य में भी साईं पादुकाओं को देश से बाहर न ले जाने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि लंदन में भी बड़ी संख्या में साईं भक्त मौजूद हैं अत: बाबा की चरण पादुकाओं को लंदन में भक्तों को दर्शन कराने के लिए ले जाने की बात कही गई थी. साईं संस्थान ने भी इस बात के लिए हामी भर दी थी. लेकिन भारत में साईं भक्तों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी.

भक्तों के विरोध के चलते शिरडी साईं संस्थान ने फैसला लिया कि बाबा की चरण पादुकाओं को लंदन नहीं ले जाया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले साईं की पादुकाओं को अमरीका ले जाने के मुद्दे पर भी साई भक्तों ने जमकर विरोध जताया था और भक्तों ने साईं की पादुकाओं को देश से बाहर नहीं ले जाने दिया था.

Advertisement
Advertisement