scorecardresearch
 

रेल घूसकांड में बड़ा खुलासाः महेश के बुलावे पर मुंबई गए थे रेल मंत्री

रेलवे घूसकांड में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई ने 1000 कॉल्स में 500 कॉल्स छांटे जिसमें उन्हें अहम जानकारियां मिली हैं. इन फोन कॉल्स के मुताबिक मंजूनाथ, महेश कुमार, वी सिंगला (रेल मंत्री पवन बंसल का भांजा) और संदीप गोयल के बीच कई बार बात हुई.

Advertisement
X
पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

रेलवे घूसकांड में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई ने 1000 कॉल्स में 500 कॉल्स छांटे जिसमें उन्हें अहम जानकारियां मिली हैं. इन फोन कॉल्स के मुताबिक मंजूनाथ, महेश कुमार, वी सिंगला (रेल मंत्री पवन बंसल का भांजा) और संदीप गोयल के बीच कई बार बात हुई.

VIDEO: प्रमोशन के लिए रेल मंत्री से मिले थे महेश कुमार...

कई कॉल्स में सिंगला ने महेश को भरोसा दिलाया कि काम हो जाएगा. और उसने (सिंगला ने) इस मामले में संबंधित लोगों से बात कर ली है. महेश कुमार रेल मंत्री से दो महीने (3 मई से पहले) में कम से कम तीन बार मिल चुका है.

पढ़ें: परत दर परत खुल रही है रेल घूसकांड की पोल...

दोनों के बीच एक मीटिंग 16 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. महेश कुमार ने मीटिंग ऑर्गेनाइज की थी. सीबीआई को शक है कि रेल मंत्री ने वी सिंगला को महेश कुमार से मिलवाया था. इस मीटिंग में महेश के साथ हेलिकॉप्टर में घूमे थे पवन बंसल.

टेलीफोन टॉवर ऐसा दर्शाते हैं कि वी सिंगला जब दिल्ली में आता था तो रेल मंत्री के आवास पर मौजूद होता था. इस बीच वो रेल मंत्रालय भी जाता था.

Advertisement

सीबीआई को जानकारी मिली कि मंजूनाथ ने हवाला के जरिए घूस वाले पैसे वी सिंगला को भेजा. वी सिंगला ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे लेकिन मंजूनाथ ने 90 लाख रुपये ही दिए थे.

सीबीआई ने अगले पैसों के लेनदेन का इसलिए इंतजार नहीं किया था कि उसे डर था कि घूसकांड के खिलाफ उसका बिछाया पूरा जाल कोई लीक कर देगा.

Advertisement
Advertisement