scorecardresearch
 

डर है, कहीं लालू मुझे जान से मरवा न दें: पप्पू यादव

आरजेडी से सस्पेंड किए गए नेता पप्पू यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद ने बीते एक साल में कई मौकों पर उन्हें अपमानित किया. पप्पू ने कहा, 'मेरे मन में डर है कि लालू नहीं मुझे जान से मरवा न दें.'

Advertisement
X
पप्पू यादव
पप्पू यादव

आरजेडी से सस्पेंड किए गए नेता पप्पू यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद ने बीते एक साल में कई मौकों पर उन्हें अपमानित किया. पप्पू ने कहा, 'मेरे मन में डर है कि लालू नहीं मुझे जान से मरवा न दें.'

पप्पू यादव ने आजतक से कहा कि वे लालू प्रसाद के इस ऐलान के खिलाफ थे कि उनके बेटे ही उत्तराधिकारी होंगे. पप्पू ने कहा कि इसी वजह से उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया गया. पप्पू ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो ने बीते एक साल में उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी.

जनता परिवार की 'एकता' के दावे का 'सच' उजागर करते हुए पप्पू यादव ने कहा, 'लालू ने मेरी मौजूदगी में कई बार नीतीश कुमार को गालियां दीं.'

अपने आगे की सियासी रणनीति के बारे में पप्पू ने कहा कि वे 11 मई के बाद ही इस बारे में कोई फैसला करेंगे.

गौरतलब है कि आरजेडी ने मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव को अगले छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. पप्पू यादव पर लंबे समय से पार्टी विरोधी बयानबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधि‍यों में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement