scorecardresearch
 

वजीरिस्तान से तालिबान को जल्‍द खदेड़ेंगे: पाक

पाकिस्तान के रक्षामंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने कहा है कि अशांत दक्षिणी वजीरिस्तान कबाइली इलाके से तालिबान आतंकवादियों को एक महीने के भीतर उखाड़ कर पेंक दिया जाएगा.

Advertisement
X

पाकिस्तान के रक्षामंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने कहा है कि अशांत दक्षिणी वजीरिस्तान कबाइली इलाके से तालिबान आतंकवादियों को एक महीने के भीतर उखाड़ कर पेंक दिया जाएगा.

सेना ने छेड़ा है बड़ा अभियान
दक्षिणी वजीरिस्तान में पाक सेना ने तालिबान के खिलाप एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है. मुख्तार ने कहा चीजों के धीरे-धीरे फिर से शांत होने से पहले आने वाले 10-12 दिन में हम नगरीय क्षेत्रों में आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि देखेंगे.

हर कीमत पर आतंकवाद का होगा खात्‍मा
उन्होंने विश्वास जताया कि पाकिस्तानी बल आतंकवादियों को हराएंगे और उखाड़ फेकेंगे. चाहे इसकी कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि दक्षिणी वजीरिस्तान में विद्रोहियों को एक महीने के भीतर उखाड़ पेंका जाएगा लेकिन और अधिक जवाबी हमले हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement