scorecardresearch
 

जिंदा जलाने से लेकर जहर तक, 6 तरीकों से मर्डर कराता है किम जोंग

किम जोंग उन उत्तर कोरिया का एक ऐसा तानाशाह जिसकी सनक के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं. वो ऐसा तानाशाह है जो किसी पर रहम नहीं करता. किसी को मौत की सजा देना उसके लिए हंसी मजाक जैसा है. उसके सामने जुबान खोलना मना है, उसके हुक्म को नहीं मानने की हिम्मत उत्तर कोरिया में कोई नहीं करता. जानिए जिंदा जलाने से लेकर जहर तक वो क्रूर तरीके जिनके जरिए इस बेरहम नेता ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि पिछले दिनों किम ने अपने सौतेले भाई की मलेशिया में हत्या करने के बाद फिर चर्चा में है.

Advertisement
X
किम जोंग उन
किम जोंग उन

Advertisement
Advertisement