scorecardresearch
 

मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा भी हैं नरेंद्र मोदी की फैन

2013 की मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा भी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की फैन है, और उनका मानना है कि मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए.

Advertisement
X
सृष्टि राणा
सृष्टि राणा

2013 की मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा भी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की फैन है, और उनका मानना है कि मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए.

सृष्टि बीती रात ही इस साल का मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का खिताब जीतकर स्वदेश लौटी हैं. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. हालांकि उनके सामान और उनके क्राउन की कस्टम विभाग ने काफी देर तक जांच पड़ताल की. जिसके बाद मिस एशिया पैसिफिक एयरपोर्ट से रवाना हुई. खुली गाड़ी में बैठकर सृष्टि राणा ने लोगों का अविभादन किया.

भारत की सृष्टि राणा ने कोरिया में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड 2013 का ताज जीता. 30 अक्तूबर को हुए फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने 49 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ यह ताज अपने नाम किया. सृष्टि फाल्‍गुनी और शेन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साल 2012 में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड की भारत की ही विजेता हिमांगिनी सिंह यादू ने उन्हें ताज पहनाया. प्रतियोगिता के दौरान सृष्टि ने अपनी खूबसूरती और बुद्धिमानी से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया.

Advertisement
Advertisement