scorecardresearch
 

मुंबई तट के पास बेकार पड़े जहाज में लगी आग

शनिवार को मुंबई से करीब 310 समुद्री मील दूर बेकार पड़े मालवाहक जहाज ‘एमवी मोल कम्फर्ट’ में आग लग गई. शनिवार को इस बाबत तट रक्षक अधिकारियों ने जानकारी दी.

Advertisement
X

शनिवार को मुंबई से करीब 310 समुद्री मील दूर बेकार पड़े मालवाहक जहाज ‘एमवी मोल कम्फर्ट’ में आग लग गई. शनिवार को इस बाबत तट रक्षक अधिकारियों ने जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक के जहाज समुद्र प्रहरी को सहायता के लिए भेजा गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. जिस जहाज में आग लगी थी, वह फिलहाल बेकार पड़ा था.

Advertisement
Advertisement