सूरत में ताप्ती नदी पर बना हजीरा पुल का एक हिस्सा जहाज़ों की टक्कर से टूट गया. इस पुल के पास ही एबीजी कंपनी का शिपयार्ड है, जिसके जहाज़ नदी के किनारे खड़े रहते हैं.
समुद्र में हाईटाइड आने से नदी में पानी बढ़ा तो लंगर से छूटकर चार जहाज़ बेक़ाबू हो गए. इनमें से 2 जहाज़ हजीरा पुल से टकरा गए. इस टक्कर से पुल की रेलिंग का बड़ा हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया.
हादसे के बाद पुल से आवाजाही रोक दी गई है. सूरत के इंडस्ट्रियल एरिया को दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाला ये इकलौता पुल है.