scorecardresearch
 

मेरे साथ धोखा हुआ है: माराडोना

कोच के पद से बर्खास्‍त किये जाने के बाद अपने आंसुओं पर काबू पाने की कोशिश में जुटे डिएगो माराडोना ने कहा कि अर्जेंटीना टीम के निदेशक कालरेस बिलाडरे ने उनके साथ विश्वासघात किया और अर्जेंटीना फुटबाल संघ के अध्यक्ष जूलियो ग्रोंडोना से झूठ बोला.

Advertisement
X

कोच के पद से बर्खास्‍त किये जाने के बाद अपने आंसुओं पर काबू पाने की कोशिश में जुटे डिएगो माराडोना ने कहा कि अर्जेंटीना टीम के निदेशक कालरेस बिलाडरे ने उनके साथ विश्वासघात किया और अर्जेंटीना फुटबाल संघ के अध्यक्ष जूलियो ग्रोंडोना से झूठ बोला.

एएफए के फैसले के एक दिन बाद माराडोना ने दावा किया कि बिलाडरे उनका पत्ता साफ करना चाहते थे जबकि ग्रोंडोना उनके काम पर खुशी जता चुके थे. अर्जेंटीना विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 4-0 से हारकर बाहर हो गया था.

माराडोना ने कहा, ‘‘ग्रोंडोना ने मुझसे झूठ बोला. बिलाडरे ने मेरे साथ धोखा किया. जब हम जर्मनी के हाथों हार के सदमे में थे, तब बिलाडरे ने मुझे बाहर करने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तकनीकी टीम और मैं काम जारी रखने को तैयार थे. ग्रोंडोना ने दक्षिण अफ्रीका में चेंजिंग रूम में मुझसे कहा था कि वह मेरे काम से खुश हैं और चाहते हैं कि मैं पद पर बना रहूं, लेकिन अर्जेंटीना पहुंचते ही हालात बदलने लगे.’’

Advertisement

बिलाडरे उस समय अर्जेंटीना के कोच थे और माराडोना स्टार खिलाड़ी थे जब 1986 में टीम ने विश्व कप जीता था. एएफए ने कई सप्ताह पहले कहा था कि वह माराडोना के साथ चार साल का नया करार करना चाहते हैं लेकिन माराडोना ने कहा कि ग्रोंडोना ने सोमवार को हुई बैठक में उनसे कहा कि वह अपने सात सहयोगियों के बिना काम जारी रख सकते हैं. माराडोना ने कहा कि यह शर्त उन्हें नागवार थी.

Advertisement
Advertisement