scorecardresearch
 

माराडोना की अर्जेंटीना ने जीत से की शुरुआत

डियगो माराडोना की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी गैब्रियल इवान हीन्ज के छठे मिनट में किये गये गोल से अर्जेंटीना ने आज यहां नाईजीरिया को 1-0 से हराकर विश्व कप फुटबाल में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

Advertisement
X

डियगो माराडोना की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी गैब्रियल इवान हीन्ज के छठे मिनट में किये गये गोल से अर्जेंटीना ने आज यहां नाईजीरिया को 1-0 से हराकर विश्व कप फुटबाल में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना की टीम में सबकी निगाहें स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी पर लगी हुई थी लेकिन कई अच्छे प्रयासों के बावजूद वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. माराडोना की टीम हालांकि हीन्ज के हेडर से निकले गोल से ग्रुप बी के मैच में पूरे तीन अंक हासिल करने में सफल रही.

अर्जेंटीना ने शुरू से ही हमलावर तेवर अपनाये और नाईजीरिया पर दबाव बनाने की रणनीति अपनायी जिसमें वह सफल भी रहा. हीन्ज ने छठे मिनट में जुआन सेबेस्टियन वेरोन की कार्नर किक पर 12 गज की दूरी से हेडर से गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे किया. हीन्ज के सामने तब नाईजीरिया का कोई खिलाड़ी नहीं था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. माराडोना तो बल्लियों उछलने लगे और टीम के प्रशंसकों ने एलिस पार्क स्टेडियम को सिर पर उठा दिया.{mospagebreak}इससे दो मिनट पहले भी अर्जेंटीनी टीम को गोल करने का मौका मिला था. मेस्सी तब कई रक्षकों को छकाते हुए आगे बढ़े थे. उन्होंने गोंजालेज हिंगुएन को गेंद सौंपी लेकिन वह गोल करने का आसान मौका चूक गये. हिगुएन को 21वें मिनट में भी एक और मौका मिला लेकिन तब उन्होंने कालरेस तावेज के पास पर सीधे गोलकीपर के हाथ में शाट जमा दिया.

Advertisement
Advertisement