scorecardresearch
 

एक ट्रिक जिससे लगा कि हैक हो गया मोदी का फेसबुक पेज!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक और विरोधी दोनों उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से कुछ अजीबोगरीब कमेंट्स देखे. मसलन मोदी के पेज से उन्हीं के बारे में व्यंग्य किया गया था और 'अबकी बार हाहाकार' जैसे व्यंग्यबाण लिखे गए थे. सुगबुगाहट उठी कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक और विरोधी दोनों उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से कुछ अजीबोगरीब कमेंट्स देखे. मसलन मोदी के पेज से उन्हीं के बारे में व्यंग्य किया गया था और 'अबकी बार हाहाकार' जैसे व्यंग्यबाण लिखे गए थे. सुगबुगाहट उठी कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है.

लेकिन यह कोई हैकिंग नहीं थी, बल्कि एक ट्रिक थी. ये कमेंट किसी और पेज से लिखे गए, लेकिन ट्रिक के जरिये ऐसा लगा कि मोदी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से यह काम किया गया है.

दरअसल 'SuperManiac Swami' नाम के एक फेसबुक पेज से मोदी और ओबामा का एक अशालीन कार्टून पोस्ट किया गया. इस पर एक स्पेशल कैरेक्टर नाम वाले फेसबुक पेज से नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए चार कमेंट किए गए. इन सभी कमेंट में मोदी के लिए व्यंग्य किया गया था.

पहला कमेंट था, 'मुझे यह (कार्टून) आपत्तिजनक लगा. मेरे भक्तों को तुरंत चार्ली एब्दो के समर्थन से बाज आना चाहिए.' इसके बाद लिखा गया, 'मेक इन इंडिया. बट डोंट मेक चार्ली एब्दो इन इंडिया.' तीसरा कमेंट था, 'मेरे पास इन सब चीजों के लिए समय नहीं है. मैं चुनाव और विदेशी दौरों में व्यस्त हूं. अबकी बार हाहाकार.'

Advertisement

इसके बाद सऊद खान नाम के यूजर ने मोदी को टैग करते हुए पूछा, 'मिस्टर पीएम, क्या वाकई ये आप हैं?' जवाब था, 'नहीं, यह मेरा हमशक्ल है.' एक और शख्स ने कमेंट करके पूछा कि क्या मोदी का अकाउंट हैक हो गया है.

दिखने में ऐसा लगा कि ये कमेंट मोदी के पेज से किए गए हैं, लेकिन मोदी के नाम के पहले दिख रहे स्पेशल कैरेक्टर से सारा राज खुल गया. दरअसल उस छोटे से स्पेशल कैरेक्टर नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया था. हमने उसकी थंब प्रोफाइल इमेज पर क्लिक किया तो हम उस पेज पर पहुंचे जिससे वास्तव में ये कमेंट किए गए थे. आप भी अगर इस तरह के कमेंट से दो-चार हों तो उस पर यकीन करने से पहले अच्छी तरह देख लीजिएगा. वह भी कोई ट्रिक हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement