scorecardresearch
 

10 महीने से महिला की लाश के साथ रह रहा था परिवार

तमिलनाडु में एक परिवार के तीन सदस्यों को अपने घर में पिछले 10 महीने से एक महिला रिश्तेदार के बेहद सड़ चुके शव के साथ रहते हुए पाया गया.

Advertisement
X
मौत के बाद भी साथ रहने की चाह!
मौत के बाद भी साथ रहने की चाह!

तमिलनाडु में एक परिवार के तीन सदस्यों को अपने घर में पिछले 10 महीने से एक महिला रिश्तेदार के बेहद सड़ चुके शव के साथ रहते हुए पाया गया.

पुलिस ने बताया कि मृत महिला के पुत्र, उसकी मां और उसके भाई को संक्रमण और मनोवैज्ञानिक विकार का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रामवर्मा पुरम इलाके में मकान से बदबू आने के बारे में पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार सुबह उमादेवी (56) का शव पाया. उनकी तीन दिसंबर, 2012 को मृत्यु हो गई थी. उनका शव कमरे में बिस्तर से ढका पाया गया.

पुलिस ने बताया कि उमादेवी की मां सरोजिनी, उनका बेटा शिवरमण और उनका भाई सेल्लमपिल्लई हमेशा अपने घर को बंद करके रखते थे और अपने पड़ोसी से बातचीत नहीं करते थे. वे सरोजिनी के पति सुब्रह्मण्यम पिल्लई के पारिवारिक पेंशन पर रहते थे.

Advertisement
Advertisement