scorecardresearch
 

e-साहित्य आजतक का आज तीसरा दिन, ये दिग्गज करेंगे शिरकत

ई-साहित्य आजतक के तीसरे दिन दिग्गज लेखक, उपन्यासकार, गीतकार और सिनेमा जगह की हस्तियां शामिल होंगी. मनोज तिवारी, मालिनी अवस्थी, मैथिली ठाकुर, सुरेंद्र मोहन पाठक जैसे दिग्गज इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Advertisement
X
दिग्गज कलाकारों से सजेगी e-साहित्य आजतक की महफिल
दिग्गज कलाकारों से सजेगी e-साहित्य आजतक की महफिल

  • चेतन भगत, सुरेंद्र मोहन पाठक रहेंगे मौजूद
  • मनोज तिवारी, पियूष मिश्रा सजाएंगे महफिल
  • मालिनी अवस्थी और मैथिली ठाकुर भी होंगी शामिल

साहित्य प्रेमियों को समर्पित आजतक के विशेष ई-संस्करण 'साहित्य आजतक' का आज तीसरा और आखिरी दिन है. साहित्य आजतक के पहले दिन अनूप जलोटा, हंस राज हंस, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, जावेद अख्तर जैसे दिग्गज शामिल हुए थे, वहीं दूसरे दिन उपन्यासकार असगर वजाहत, गीतकार प्रसून जोशी, अमीष त्रिपाठी जैसे दिग्गज लेखक शामिल हुए.

दोपहर 3 बजे से शुरू हो रहे ई-साहित्य आजतक के आखिरी दिन रविवार को भी कला, साहित्य और संगीत जगत के दिग्गज शामिल हो रहे हैं. तीन बजे कोरोना वॉरियर्स इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस शो के मॉडरेटर शम्स ताहिर खान होंगे. इस खास प्रोग्राम में प्रवीण कुमार, आईपीएस, मेरठ रेंज, हरिनारायणचारी मिश्रा, डीआईजी(सिटी) इंदौर-मध्य प्रदेश, डॉक्टर शरद सिंघी, ईएनटी स्पेशलिस्ट और डॉक्टर श्रुति मलिक से बातचीत की जाएगी.

Advertisement

अपने पसंदीदा फनकारों से सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें

शाम 4 बजे ई-साहित्य आजतक को अपने सुरों से सजाने मशहूर बाल गायिका मैथिली ठाकुर आ रही हैं. इस शो की मॉडरेटर श्वेता झा हैं. शाम 4 बजकर 30 मिनट पर दिग्गज क्राइम फिक्शन राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक शम्स ताहिर खान के साथ बातचीत करेंगे.

मनोज तिवारी भी होंगे शामिल

शाम 5 बजे कॉमेडियन सलोनी गौर और चेष्टा सक्सेना हंसी के ठहाके लगवाने आ रही हैं. इस शो की मॉडरेटर नेहा बाथम हैं. शाम 5 बजकर 30 मिनट पर दिग्गज भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी अपने सुरों से ई-साहित्य आज तक को सजाने आ रहे हैं. उनके साथ बातचीत करने के लिए श्वेता सिंह मौजूद रहेंगी.

मालिनी अवस्थी सजाएंगी सुरों की महफिल

शाम 6 बजे बेहद दिग्गज अभिनेता, लेखक, कवि और संगीतकार पीयूष मिश्रा ई-साहित्य आजतक की शान बढ़ाएंगे. उनके साथ बातचीत करेंगे श्वेता सिंह. शाम 6 बजकर 30 मिनट पर मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपने सुरों से ई महफिल सजा सकती हैं. उनके साथ बातचीत के लिए भी श्वेता सिंह मौजूद रहेंगी.

शाम 7 बजे ई-साहित्य आजतक में प्रसिद्ध राइटर डायरेक्टर नीरज पांडेय आ रहे हैं. इस खास शो के मॉडरेटर शम्स ताहिर खान होंगे. बेस्ट सेलर राइटर और जाने-माने कलमकार चेतन भगत भी ई-साहित्य में शिरकत कर रहे हैं. उनसे अंजना ओम कश्यप बातचीत करेंगी.

Advertisement

यहां क्लिक कर देखें पूरा शेड्यूल देखें..

Advertisement
Advertisement