scorecardresearch
 

ISI के सुरक्षा घेरे में कराची में है दाऊदः टुंडा

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के निकट सहयोगी अब्दुल करीम टुंडा ने पूछताछ में बताया है कि दाऊद कराची में एक सुरक्षित आवास में रहता है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसे सुरक्षा मुहैया करा रही है.

Advertisement
X
आतंकी अब्दुल करीम टुंडा
आतंकी अब्दुल करीम टुंडा

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के निकट सहयोगी अब्दुल करीम टुंडा ने पूछताछ में बताया है कि दाऊद कराची में एक सुरक्षित आवास में रहता है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसे सुरक्षा मुहैया करा रही है.

दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान टुंडा ने दावा किया कि वह दाऊद से कई बार मिला है.

अधिकारी ने कहा, ‘उसका (टुंडा) दावा है कि दाऊद ने पहली बार उसे 2010 में मिलने के लिए बुलाया था. उसका कहना है कि अंडरवर्ल्ड डॉन कराची में एक सुरक्षित आवास में रहता है और आईएसआई उसे सुरक्षा मुहैया कराती है. उसकी आवाजाही सीमित है और खुफिया एजेंसी उस पर नजर रखती है.’

70 वर्षीय टुंडा ने पुलिस को बताया कि जब वह पाकिस्तान में था तो वह आईएसआई, लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, इंडियन मुजाहिद्दीन और बब्बर खालसा जैसे कई संगठनों के संपर्क में आया तथा उसने हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर, जकी-उर-रहमान लखवी, दाउद इब्राहिम और भारत के कई अन्य वांछितों से मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement