scorecardresearch
 

क्या है अरविंद केजरीवाल का 'ब्लू कनेक्शन'!

अगर धरने, विरोध या 'केजरीवाद' का कोई रंग है, तो वह है नीला. मालूम होता हैकि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कोनीला रंग सबसे ज्यादा पसंद है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अगर धरने, विरोध या 'केजरीवाद' का कोई रंग है, तो वह है नीला. मालूम होता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नीला रंग सबसे ज्यादा पसंद है.

वह कई मौकों पर नीला स्वेटर पहने ही दिखाई दिए हैं. जिस वैगनआर कार में वह चलते हैं, वह भी नीले रंग की है.

इतना ही नहीं, बीते सोमवार को रेल भवन के सामने धरने के दौरान जब वह सड़क पर सोए, तो जो रजाई उन्होंने ओढ़ी हुई थी, इत्तेफाक से उसका रंग भी नीला ही था. तो क्या यह मान लिया जाए कि नीला रंग आम आदमी का रंग है?

Advertisement
Advertisement