scorecardresearch
 

'एक बिहारी सब पर भारी' के जवाब में 'सारे बिहारी तीन पर भारी'

भाजपा ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने के बाद मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के हमलावर रूख पर पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार के इस जुमले 'एक बिहारी सब पर भारी' का जवाब नये जुमले के साथ दिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'सारे बिहारी तीन पर भारी'.

Advertisement
X
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

भाजपा ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने के बाद मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के हमलावर रूख पर पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार के इस जुमले 'एक बिहारी सब पर भारी ' का जवाब नये जुमले के साथ दिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'सारे बिहारी तीन पर भारी'.

महागठबंधन पर वार

जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महगठबंधन को निशाने पर लेते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव और राहुल गांधी इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि नवंबर के बाद उनकी वापसी सत्ता में नहीं होने वाली है.

PM ने घोषित किया था पैकेज

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार का दौरा किया था और राज्य के विकास के लिए एक लाख 65 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी. इसी के साथ विभिन्न दलों के बीच जुमलों की बरसात भी शुरू हो गई थी. जहां प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को अहंकारी बताया वहीं नीतीश ने खुद को याचक के रूप में पेश किया और कहा कि एक बिहारी सब पर भारी.

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा- सारे बिहारी खुश है सिर्फ 3 नाराज हैं- लालू, नीतीश कुमार और राहुल गांधी. बिहार के 21 पिछड़ों जिलों में निवेश करने वालों को टैक्स में छूट मिलेगी. कल ही पैकेज के एलान के तुरंत बाद इसकी घोषणा कर दी गयी. नीतीश जी चाहते तो पैकेज में कुछ सुधार की बात कह सकते थे. मोदी जी से उसके लिए आग्रह कर सकते थे. क्या आपके लिए बिहार के विकास की जगह आपका अपना इगो इतना बड़ा है?

वित्त विभाग के approval पर सारी घोषणाएं हुई है. बजट 5 साल का नहीं बनता. आगे बजट में धन का आवंटन होता जायेगा. पैकेज के एलान के तुरंत बाद बिहार के 21 जिलों को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने के साथ साथ CBDT ने इन 21 जिलों में 5 साल के लिए उद्योग लगाने वालों को income tax में छूट दिए जाने का नोटिफिकेशन कर दिया. नीतीश जी विशेष राज्य की मांग इन्हीं टैक्स में छूट के लिए कर रहे थे.

रविशंकर प्रसाद ने कहा- '2012 से 14 के बीच बिहार में डकैती, रेप, हत्या की घटनाएँ बढ़ी है. इसलिए विरोध कर रहे है क्योंकि उन्हें मालूम है क़ि वे नवम्बर के बाद सत्ता में रहने वाले नहीं हैं. एक बिहारी सब पर भारी कहना उनके अहंकार को दिखाता है. मैं कहता हूँ - सारे बिहारी तीन पर भारी'.

'बिहार की जनता देगी जवाब'

भाजपा ने नीतीश के इस जुमले पर पलटवार किया और कहा कि महागठबंधन के दलों को पता है कि नवंबर में होने वाले चुनावों के बाद उनका पत्ता साफ होने वाला है. इसलिए सभी एकजुट होकर आए हैं लेकिन बिहार की जनता इनकी असलियत जानती है और इनका पत्ता साफ हो जाएगा .

Advertisement
Advertisement