scorecardresearch
 

'आजतक' के सीनियर एंकर सईद अंसारी को नारद सम्मान

बलदेव भाई शर्मा ने कहा, 'पत्रकारों को सामाजिक मूल्यों के संरक्षण के लिए काम करना चाहिए और देवर्षि नारद के विचारों और व्यवहार से सीख लेनी चाहिए.' वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि सामाजिक सरोकार से युक्त पत्रकारिता समाज को दिशा दिखा सकती है.

Advertisement
X
नोएडा में कार्यक्रम का हुआ था आयोजन
नोएडा में कार्यक्रम का हुआ था आयोजन

पत्रकारिता सिर्फ खबर का आदान-प्रदान करना ही नहीं, बल्कि एक मत मंतव्य तैयार करना भी है. ये बातें प्रेरणा शोध संस्थान नोएडा द्वारा आयोजित नारद सम्मान के अवसर पर मुख्य वक्ता एवं प्रख्यात पत्रकार और नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि आज जिन पत्रकारों का सम्मान होना है वो यूं ही सम्मानित नहीं हो रहे, बल्कि वो पत्रकारिता के लिए समर्पित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नारद बनना आसान काम नहीं है. नारद की उपयोगिता जितनी कल थी उतनी आज भी है और आने वाले समय में भी बनी रहने वाली है.

बलदेव भाई शर्मा ने कहा, 'पत्रकारों को सामाजिक मूल्यों के संरक्षण के लिए काम करना चाहिए और देवर्षि नारद के विचारों और व्यवहार से सीख लेनी चाहिए.' वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि सामाजिक सरोकार से युक्त पत्रकारिता समाज को दिशा दिखा सकती है.

Advertisement

कार्यक्रम में पत्रकारिता में योगदान के लिए टाइम्स ऑनलाइन के कार्यकारी सम्पादक नलीन मेहता, दैनिक जागरण नोएडा के ब्यूरो चीफ ललित विजय, 'आजतक' के सीनियर एंकर सईद अंसारी, एनबीटी के विनोद शर्मा, राज्यसभा टीवी के विपिन चौहान और वरिष्ठ पत्रकार और यथावत के समंवय संपादक सुभाष सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि सईद अंसारी ईमानदारी और निष्पक्षता की पत्रकारिता करते आए हैं. जो आज के नकारात्मक युग में सकारात्मक एंव राष्ट्रहित में की गई पत्रकारिता का उदाहरण है.   

कार्यक्रम के संयोजक मनीष गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य पत्रकारों के अच्छे कामों की सराहना करना है. कार्यक्रम का आयोजन रमाज्ञा स्कूल, सेक्टर-50 के प्रांगण में किया गया था.

Advertisement
Advertisement