दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक लड़की के साथ चलती कार में बलात्कार का मामला सामने आया है आरोप है कि चार लोगों ने लड़की को पहले तो अगवा किया फिर चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया गया. पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए लड़को के नाम– मनीष, रामा, चंद्र पाल और चौथा लड़का नाबालिग है. जिस गाड़ी में लड़की को अगवा किया गया वो एसेंट गाड़ी थी. गाड़ी भी बरामद हो गई है.
लड़की से पहले चारों लड़की की मामूली विवाद को लेकर बहस हुई है, उसके बाद अगवा किया.