राजस्थान के श्रीगंगानगर में जो सनसनीखेज़ वारदात हुई है. पहले युवती के साथ बलात्कार किया, फ़िर गला घोंट कर उसकी हत्या की और आनन फ़ानन में उसे जला डाला.
मामला श्रीगंगानगर ज़िले के पदमपुर क़स्बे का है. बीस बीबी नाम के गांव में कलावती नाम की एक शादी शुदा महिला की जली हुई लाश खेतों में मिली. ये वारदात 25 नवंबर की है. पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को कल शाम गिरफ़्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक 35 साल की कलावती पर काफ़ी दिनों से ओमप्रकाश की नज़र थी. 25 नवंबर को मौक़ा पाकर उसके साथ खेत में बलात्कार किया और राज खुलने के डर से कलावती का गला घोंट दिया. बाद में उसने लाश को जला दिया.