scorecardresearch
 

ठाकरे ने शाहरुख को स्वघोषित निशान ए पाकिस्तान करार दिया

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के फर्जी ट्विटर में साजिश नजर आती है और यह ट्विटर पर शाहरूख खान की फिल्म ‘रा वन’ के बारे में नकारात्मक टिप्पणी कर अमिताभ को बदनाम करने का प्रयास है.

Advertisement
X
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के फर्जी ट्विटर में साजिश नजर आती है और यह ट्विटर पर शाहरूख खान की फिल्म ‘रा वन’ के बारे में नकारात्मक टिप्पणी कर अमिताभ को बदनाम करने का प्रयास है.

किंग खान पर बाल ठाकरे का हमला
मेगास्टार के घनिष्ठ दोस्त ठाकरे ने सेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा कि मुझे बच्चन को बदनाम करने की साजिश नजर आती है, जो बॉलीवुड के अंतिम बादशाह (शहंशाह) हैं. उन्होंने बच्चन को भारत रत्न दिये जाने की मांग भी की. ठाकरे ने शाहरूख को स्वघोषित निशान ए पाकिस्तान भी करार दिया है.

शाहरुख का ऐसा फोटोशूट कभी देखा है...
संपादकीय में शाहरूख पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि ‘रा-वन’ बनाने वाले ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस हिट का दावा करते हैं लेकिन खबर उसके विपरीत है. संपाकीय के अनुसार ऐसा चुटकुला चल रहा है कि 26 अक्तूबर को (जब रा-वन फिल्म रिलीज हुई तब) दर्दनिवारक दवाओं का भंडार खत्म हो गया और जिन लोगों को इस फिल्म से बुरी तरह सिरदर्द होने लगा, सरकार ने उनके लिए मुआवजे की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement