scorecardresearch
 

अब डिजिटल गेम में दिखेंगे शाहरूख खान

शाहरूख खान फिल्म ‘रा-वन’ में ‘जी-वन’ का किरदार निभा रहे हैं और यह किरदार अब डिजिटल गेम में भी दिखेगा. अदाकर ने जी.वन के डिजिटल अवतार को आज लांच किया.

Advertisement
X
शाहरूख खान
शाहरूख खान

शाहरूख खान फिल्म ‘रा-वन’ में ‘जी-वन’ का किरदार निभा रहे हैं और यह किरदार अब डिजिटल गेम में भी दिखेगा. अदाकर ने जी.वन के डिजिटल अवतार को आज लांच किया.

फिल्म पर आधारित सोशल गेम को तैयार करने का जिम्मा शाहरूख ने यूटीवी इंडियागेम्स को दिया था जिससे फिल्म की मार्केटिंग होगी साथ ही डिजिटल उपयोगकर्ताओं का मनोरंजन भी होगा.

संवाददाताओं को उन्होंने यहां कहा कि हम देश का पहला सुपरहीरो सोशल गेम लेकर आ रहे हैं. इसे ऐसे बनाया गया है ताकि यह हर तक पहुंचे. गेम खेलने वालों को जी.वन से मिलने का मौका मिलेगा । वे उसकी क्षमताओं को जानेंगे. अदाकार ने समारोह में गेम भी खेला.

उन्होंने कहा कि लोग पोस्टर और बैनर लगाकर और इंटरव्यू देकर फिल्म का प्रचार करते हैं. मेरा मानना है कि सोशल गेम का मंच रोचक मार्केटिंग संकल्पना है और इसके अलावा यह फिल्म की जानकारी मनोरंजक अंदाज में देती है. रा-वन एक विज्ञान फंतासी फिल्म है जिसमें शाहरूख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल शीर्ष भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement