scorecardresearch
 

साईं के दर पर सोने का रिकॉर्डतोड़ चढ़ावा

शिरडी के साईं दरबार में दो भक्तों ने मिलकर 2 किलो से ज़्यादा सोने का चढ़ावा साईं को अर्पित किया.

Advertisement
X

शिरडी के साईं दरबार में दो भक्तों ने मिलकर 2 किलो से ज़्यादा सोने का चढ़ावा साईं को अर्पित किया.

इनमें से एक दिल्ली के साईं भक्त ने क़रीब सवा किलो सोने की घंटी साईं को अर्पित की. जिसकी क़ीमत क़रीब पैंतीस लाख कही जा रही है.

दूसरा भक्त मुंबई का है जिसने 900 ग्राम सोने की आरती साईं को समर्पित की. इसकी कीमत करीब 28 लाख आंकी जा रही है.

बताया जा रहा है कि एक दिन में साईं को सोने के चढ़ावे का ये रिकॉर्ड है.

Advertisement
Advertisement