scorecardresearch
 

राहुल ने की माया और मुलायम की आलोचना

यूपी में कांग्रेस की नैया पार लगाने में जी जान से जुटे राहुल गांधी के तेवर तीखे और हमलावर होते जा रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

यूपी में कांग्रेस की नैया पार लगाने में जी जान से जुटे राहुल गांधी के तेवर तीखे और हमलावर होते जा रहे हैं. दो दिनों से समाजवादी पार्टी के गढ़ में घुसे राहुल ने बदायूं में मुलायम और मायावती दोनों पर निशाना साधा.

राहुल गांधी बदायूं में मदरसा आलिया कदारिया जाकर हजरत सलीम मियां कादरी से मिले. यूपी में कांग्रेस की खोई जमीन तलाशने में जुटे राहुल की मियां कादरी के साथ इस मुलाकात को सियासी मुलाकात के तौर पर देखा जा रहा है.

मदरसे से लौटते वक्त राहुल अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों के मिलने पहुंच गए. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसपीजी को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब राहुल से पूछा गया कि बदायूं कैसा लगा तो बोले- ठीक है, लेकिन बेहतर हो सकता है.

Advertisement
Advertisement