जैसे जैसे यूपी चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है कांग्रेस पार्टी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी लगातार मायावती पर हमले करते रहे हैं और अब उन्होंने मुलायम सिंह को भी लपेटे में ले लिया है.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि यहां बीते वर्षों में जो भी सरकारें आईं उनमें दूरदृष्टि नहीं थी इसीलिए राज्य बदहाल है.
रुहेलखंड क्षेत्र के बदायूं में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘जितने कारखाने राज्य में 1990 में थे उतने ही आज हैं.’ जितनी बिजली 20 साल पहले बनती थी उतनी ही आज बनती है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, हरियाणा में प्रगति कैसे आई. प्रगति इसलिए आई क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकारों ने दूर की सोची.’
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में पिछले 20 साल से जो भी सरकारें आईं उन्होंने केवल कल का सोचा कि कल किस प्रकार जनता के पैसे को लूट सकते हैं. कैसे केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा हड़प लें. कैसे किसानों की जमीनें छीनी जाए.’
उत्तर प्रदेश में पांच दिवसीय जनसम्पर्क अभियान के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1980 के दशक में कम्प्यूटर और मोबाइल की बात शुरू की. आज आपको उसका फायदा मिल रहा है. जब तक आपके नेता दूर की सोच नहीं रखेंगे. जब तक उनकी दृष्टि दूर तक नहीं जाएगी. उत्तर प्रदेश प्रगति नहीं कर सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘आपके नेता बड़े-बड़े भाषण देते हैं. जाति और धर्म की बात करते हैं. लेकिन प्रदेश से गरीबी हटाने. गरीबों को भोजन दिलाने के बारे में कोई बात नहीं करता जो बड़ा सवाल है.’
मायावती सरकार पर केंद्र द्वारा भेजे गए धन में भ्रष्टाचार और लूट का आरोप लगाते हुए राहुल ने दोहराया कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ में जादू से एक ऐसा हाथी बनाया है जो घास के बजाय पैसा खाता है.
उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से भेजे एक रुपये का 15 पैसा जरूरतमंदों तक पहुंचता है. शायद उत्तर प्रदेश में तो 15 पैसा भी नहीं पहुंचता है. इससे किसका नुकसान होता है. प्रदेश की गरीब जनता का..उत्तर प्रदेश के भविष्य का.’
मायावती और मुलायम पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘मुलायम आए, जाति की बात की चले गए. मायावती आईं जाति की बात करके चली जाएंगी. हमें (कांग्रेस) आप पांच साल दीजिए. जो विकास और प्रगति कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में की. वही यहां पर करेंगे. हर वर्ग और हर जाति की सरकार बनाएंगे और विकास लाएंगे.’
कांग्रेस को गरीबों के लिए काम करने वाली पार्टी बताते हुए राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है. दुनिया का सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को हम लाए. जननी सुरक्षा योजना लाए, शिक्षा का अधिकार लाए, भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लाए और अब लोकपाल ला रहे हैं.’