कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपी में अब गुंडे हाथी पर चढ़ गए हैं और लोगों की छाती पर निशाना बना रहे हैं.
बदायूं के गिन्नौर में आयोजित एक चुनावी रैली में दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मायावती पर जमकर व्यंग्यवाण छोड़े.
दिग्विजय ने कहा कि जब राहुल गांधी किसी दलित के घर जाते हैं और उनके साथ बैठते हैं, उनके घर खाते हैं तो मायावती को परेशानी होती है.
दिग्विजय सिंह ने अपने भाषण में कहा कि मायावती का पहले नारा था 'हाथी नहीं गणेश है, बह्मा, विष्णु, महेश है' लेकिन अब ठीक इसके उलट हो रहा है. मायावती का नारा बदल गया है. जैसी घटनाएं हो रही है यूपी में उससे तो यही लगता है कि, 'गुंडे चढ़ गए हैं हाथी पर, गोली मार रहे हैं छाती पर.'