scorecardresearch
 

कैदियों ने किया डिप्टी जेलर समेत जेलकर्मियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की मउ जिला जेल में आज सुबह एक कैदी की मौत से नाराज बंदियों ने दो उप जेलर सहित कई जेलकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गये.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की मउ जिला जेल में आज सुबह एक कैदी की मौत से नाराज बंदियों ने दो उप जेलर सहित कई जेलकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गये.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैदी शफीकुर्रहमान की कल इलाज के दौरान हुई मृत्यु से उत्तेजित कैदियो ने आज उप जेलर राकेश सिंह, उदयराज पटेल एवं डाक्टर कुंवर मनोज सहित कई जेलकर्मियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि इस वारदात में दोनों उप जेलर एवं डाक्टर सहित करीब 10 जेलकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जेल सूत्रों ने बताया कि शर्फीकुरहमान बलात्कार के मामले में जिला जेल में बंद था और मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी.

शर्फीकुरहमान के साथी कैदी इलाज में हुई देर को उसकी मृत्यु का कारण बता रहे हैं जिससे वे आज सुबह उग्र हो गये और जेल कर्मियों पर हमला बोल दिया.

Advertisement
Advertisement