scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र: एनसीपी विधायक पर बलात्‍कार का आरोप

महाराष्ट्र के जलगांव के पचोरा से एनसीपी विधायक दिलीप वाघ फरार हैं. वजह इनके दामन पर लगे हैं सनसनीखेज आरोप. आरोप भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि बलात्कार का आरोप.

Advertisement
X
एनसीपी विधायक दिलीप वाघ
एनसीपी विधायक दिलीप वाघ

महाराष्ट्र के जलगांव के पचोरा से एनसीपी विधायक दिलीप वाघ फरार हैं. वजह इनके दामन पर लगे हैं सनसनीखेज आरोप. आरोप भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि बलात्कार का आरोप.

जी हां एनसीपी विधायक दिलीप वाघ और उनके पीए के पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि दिलीप वाघ अहमद नगर की रहने वाली एक लड़की को नौकरी का झांसा देकर नासिक लाए और फिर विधायक और उनके पीए ने इस लड़की के साथ सरकारी गेस्ट हाउस में बलात्कार किया.

पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने विधायक और उनके पीए पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला सामने आने पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटील विधायक के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं. इस शर्मनाक मामले के सामने आने के बाद आरोपी विधायक और उसका पीए फरार है.

Advertisement
Advertisement