scorecardresearch
 

पालतू बिल्‍ली की मौत के सदमे में महिला ने की आत्‍महत्‍या

लोग अपने पालतू जानवरों से काफी प्‍यार करते हैं. अक्‍सर लोग पालतू जानवरों से इतना प्‍यार करते हैं कि उन्‍हें अपने साथ खाना खिलाने से लेकर सुलाते तक हैं. लेकिन ये प्‍यार कभी-कभी घातक भी बन जाता है. पालतू जानवर के लिए प्‍यार हैदराबाद की एक महिला के लिए घातक बन गया.

Advertisement
X
बिल्ली
बिल्ली

लोग अपने पालतू जानवरों से काफी प्‍यार करते हैं. अक्‍सर लोग पालतू जानवरों से इतना प्‍यार करते हैं कि उन्‍हें अपने साथ खाना खिलाने से लेकर सुलाते तक हैं. लेकिन ये प्‍यार कभी-कभी घातक भी बन जाता है. पालतू जानवर के लिए प्‍यार हैदराबाद की एक महिला के लिए घातक बन गया.

हैदराबाद के अंबरपेट में रहने वाली 25 साल की इस महिला की पालतू बिल्ली की मौत की मौत हो गई. बिल्‍ली की मौत से वो इस कदर दुखी हुई कि उसने कथित तौर पर खुद को आग के हवाले करके खुदकुशी कर ली.

पुलिस का कहना है कि स्वर्णलता ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर अपने घर में आत्मदाह कर लिया. उसकी बिल्ली की दो दिन पहले मौत हो गई थी और वह इस घटना से काफी दुखी थी.

Advertisement
Advertisement