scorecardresearch
 

PUBG खेलने के लिए पिता ने नहीं दिलाया फोन, मां की साड़ी से 12वीं के स्टूडेंट ने लगाया फंदा, मौत

घरवालों ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज की वजह से उसे पबजी खेलने का शौक़ लगा था. वह मोबाइल नहीं देने पर दादा के मोबाइल से खेलने लगा था. जिसके लिए घरवालों ने सख्ती की थी. तब वह बर्थडे पर मोबाइल दिलाने की जिद पर अड़ा हुआ था. मगर मोबाइल नहीं मिला तो नाराज होकर आदित्य ने सुसाइड कर लिया. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जन्मदिन पर पिता ने किया था फोन देने का वादा
  • फोन नहीं मिलने पर स्टूडेंट ने उठाया खौफनाक कदम

जयपुर में बारहवीं के एक छात्र ने पब्जी खेल की लत की वजह से फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक जयपुर के सोडाला में 18 साल केआदित्य कुमार को मोबाइल पर पब्जी खेलनी की लत लगी हुई थी. उसका मोबाइल खराब हो गया तो उसने पिता से नया मोबाइल दिलाने की ज़िद की, लेकिन पिता के मोबाइल नहीं दिलाने पर नाराज होकर उसने अपनी जान दे दी.  

सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि सीताराम कॉलोनी में रहने वाले विजय सिंह के बेटे आदित्य कुमार (18) ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. आदित्य के पिता विजय सिंह ने कहा कि बुधवार रात को वह उठे तो आदित्य के कमरे की लाइट जली देखी. कमरे में जाकर देखा तो आदित्य फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया. उसके बाद हमने कमरे का दरवाजा तोड़कर आदित्य को एसएमएसअस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. 

बताया जा रहा आदित्य का 13 फरवरी को जन्मदिन था. बर्थ-डे पर उसने पिता से मोबाइल मांगा था मगर उसके पब्जी गेम के लत के चलते पिता ने 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद मोबाइल दिलाने का वादा किया था. बर्थ-डे पर मोबाइल नहीं मिलने के बाद से ही आदित्य गुस्से में था. पिता विजय सिंह ने कहा कि जब सब खाना खाकर अपने कमरे में चले गए तो रात में आदित्य ने अपने रूम मे मां की साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर पंखे पर झूल गया.

Advertisement

घरवालों ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज की वजह से उसे पबजी खेलने का शौक़ लगा था. वह मोबाइल नहीं देने पर दादा के मोबाइल से खेलने लगा था. जिसके लिए घरवालों ने सख्ती की थी. तब वह बर्थडे पर मोबाइल दिलाने की जिद पर अड़ा हुआ था. मगर मोबाइल नहीं मिला तो नाराज होकर आदित्य ने सुसाइड कर लिया.
 

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement