scorecardresearch
 

राजस्थान: गाजे बाजे के साथ निकाली बंदर की शव यात्रा, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान के बाड़ी कस्बे (Bari towns of Rajasthan) में एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई. शहर के आस्थावान लोगों ने बंदर की शवयात्रा निकाली. हिंदू रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार किया.

Advertisement
X
गाजे बाजे के साथ निकाली बंदर की शव यात्रा.  (Photo: Aajtak)
गाजे बाजे के साथ निकाली बंदर की शव यात्रा. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिजली करंट लगने से हो गई थी बंदर की मौत
  • बाड़ी कस्बे के सर्राफा बाजार के पास का मामला

राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उप खंड में रविवार को एक बंदर की मौत हो गई. लोगों ने गाजे-बाजे के साथ बंदर की शवयात्रा (Monkey funeral) निकाली. वैदिक परम्परा के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया. यह मामला बाड़ी कस्बे के सर्राफा बाजार के पास का है. 

बाड़ी में एक बंदर की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. बंदर को हनुमानजी का प्रतिरूप मानकर पशु-पक्षी प्रेमी रामकुमार चौधरी और स्थानीय लोगों ने बंदर का अंतिम संस्कार वैदिक परम्पराओं के अनुसार करने का निर्णय लिया. बंदर के शव को नहलाकर नए वस्त्र पहनाए गए. इसके बाद उसके शव को एक ठेले में रखकर गाजे-बाजे के साथ शवयात्रा निकाली गई. शवयात्रा कस्बे से होती हुई काली माई के मंदिर पहुंची. यहां विधि विधान से शव अंतिम संस्कार किया गया.

बंदर आत्मा की शांति के लिए किया पूजन

लोगों ने इस मौके पर हनुमानजी की आरती झालरों की धुन पर गाकर बंदर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बाड़ी कस्बे के सर्राफा बाजार के पास बंदर की बिजली करंट लगने से मौत के बाद लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. इसके बाद लोगों ने शवयात्रा निकालकर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह किया गया बंदर का अंतिम संस्कार, हरिद्वार में बहाई जाएंगी अस्थियां

वहीं इस बारे में पशु पक्षी प्रेमी रामकुमार चौधरी ने बताया कि सर्राफा बाजार में एक बंदर की बिजली के करंट से मौत हो गई. मैंने बंदर की शवयात्रा निकाल कर उसका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान कस्बे के तमाम लोग शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement