scorecardresearch
 
Advertisement

जनसंख्या नियंत्रण पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा - खाना खाना और आबादी बढ़ाना जानवरों का काम

जनसंख्या नियंत्रण पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा - खाना खाना और आबादी बढ़ाना जानवरों का काम

जनसंख्या नियंत्रण पर तनातनी के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है.. भागवत ने कहा है कि खाना खाना और आबादी बढाना तो जानवरों का काम है, इंसान का काम दूसरों की रक्षा करना है. भागवत श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे और वहां भाषण देते हुए उन्होंने बिना जिक्र किये जनसंख्या नियंत्रण पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सिर्फ जिंदा रहना ही जिंदगी का उदेश्य नहीं होना चाहिए. मनुष्य के कई कर्तव्य होते हैं, जिनका निर्वाहन उन्हें समय-समय पर करते रहना चाहिए. देखें और क्या बोले मोहन भागवत.

RSS chief Mohan Bhagwat has given a big statement amid the ongoing controversy over population control. He said that eating and reproducing is the work of animals, human beings have many other duties. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement